उपभोक्ताओं को मिलेगा सोलर संयंत्र पर सब्सिडी का लाभ, 19 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मिलेगी एक्सपर्ट की सलाह
Nov 18, 2024, 20:08 IST
RNE Bikaner. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से जुड़ने और सब्सिडी का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना की जानकारी और सहायता के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से पब्लिक पार्क स्थित ग्राहक सेवा कार्यालय में मंगलवार, 19 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में मिलेगी विशेषज्ञ सहायता : इस शिविर में बीकेईएसएल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से पंजीकृत सोलर वेंडर भी उपभोक्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। उपभोक्ताओं को सोलर संयंत्र का रजिस्ट्रेशन करने और संबंधित प्रक्रियाओं में सहायता प्रदान की जाएगी।
योजना के तहत सब्सिडी का प्रावधान : बीकेईएसएल के सीओओ, जयन्त रॉय चौधरी ने बताया कि इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर संयंत्र लगवाने पर सरकार द्वारा आकर्षक सब्सिडी दी जाएगी। दी जाने वाले सब्सिडी इस प्रकार है -
रजिस्ट्रेशन और संयंत्र लगाने की प्रक्रिया : इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता पीएम सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं या पंजीकृत वेंडर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। संयंत्र लगाने के लिए उपभोक्ता को सरकार द्वारा पंजीकृत वेंडरों में से किसी एक का चयन करना होगा।
ऋण सुविधा भी उपलब्ध : योजना के तहत संयंत्र लगाने के लिए इच्छुक उपभोक्ता अपने स्तर पर संबंधित बैंक से संपर्क कर सोलर संयंत्र के लिए ऋण की जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
सौर ऊर्जा से जुड़ने का सुनहरा अवसर : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और घरेलू उपभोक्ताओं को उनके बिजली खर्च में राहत प्रदान करना है।
इस योजना से न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा सकेगा। इच्छुक उपभोक्ता शिविर में भाग लेकर लाभ ले सकते हैं। 
- 1 किलोवाट के सोलर संयंत्र पर ₹30,000
- 2 किलोवाट के सोलर संयंत्र पर ₹60,000
- 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सोलर संयंत्र पर ₹78,000 तक

