Skip to main content

भिंडर कस्बे में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिया विवादित बयान

आरएनई, स्टेट ब्यूरो। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीपी जोशी ने उदयपुर लोकसभा सीट के भिंडर कस्बे में आयोजित चुनावी सभा में कहा, “देश में अगर मोदी सरकार बनती है तो आने वाले समय में बाबर का हर बच्चा जय श्री राम बोलेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि अबू धाबी जैसे मुस्लिम देश में भी भगवान श्री राम का ध्वज लहरा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि मंदिर के आधार शिला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे और मंदिर के पाठौत्सव में भी गए थे। इससे यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दिखाई दे रहा है।

कांग्रेस पर हमला

सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भी घेरा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मल्लिकार्जुन खड़गे सनातन को गाली देते हैं। कांग्रेस ने भगवान राम के जन्म पर भी सवाल उठाए, उन्हें काल्पनिक बताया।

रामनवमी और नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा के साथ भगवान ध्वजों पर बैन लगाया। ऐसे में आने वाली 26 तारीख को बीजेपी को वोट देकर ऐसी सोच रखने वालों को दफन करना है।