Skip to main content

अर्जुनराम का मीराबाई बयान पर विवाद: मंत्री अर्जुनराम ने इंटरव्यू में सफाई दी, प्रतापसिंह खाचरियावास बोले-मेघवाल ने महापाप किया

RNE Network

बीकानेर के सांसद और केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के मीरा बाई को लेकर दिये गये एक वक्तव्य के बाद बवाल हो गया है। बवाल इस कदर बढ़ रहा है पूरे राजस्थान में राजपूत समाज उसकी निंदा करते हुए अर्जुनराम मेघवाल से माफी मांगने को कह रहा है।

इतना ही नहीं पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने तो यहां तक कह दिया है कि कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने महापाप किया है। जो भाषा बोली है वह देश की संस्कृति, विश्वास, त्याग और भक्ति का अपमान है।


पहले जानिये क्या बोले अर्जुनराम मेघवाल:

दरअसल अर्जुनराम मेघवाल ने 23 दिसंबर को सीकर के पिपराली स्थित श्रीश्याम गौशाला के स्थापना दिवस में शिरकत करने गये थे। पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की मौजूदगी में हुए समारोह में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मीरा बाई को लेकर काफी बातें कहीं। इस दौरान ही मीराबाई और उनके देवर को लेकर उन्होंने जो कुछ कहा, उससे लोग कुपित है। पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने उनके इस बयान को ‘महापाप’ तक बताया है।

अब जानिये क्या बोले मंत्री अर्जुनराम:

अर्जुनराम ने कहा, मीरा मेड़ता जन्मी..। शादी चित्तौड़ में की। हम सब इतिहास में जानते हैं कि मीरा के पति ने तंग किया..। ऐसा नहीं है, मीरा के पति एक साल जिंदा रहे। खानवा के युद्ध मंे उनकी डेथ हो गई। मीरा के पति की डेथ के बाद जो उनका देवर राणा बना। उसने जब मीरा को कहा कि मेरे शादी करो। यहां झगड़ा शुरू होता है। और जो राणा तंग करता है वह देवर होता है…।’

मीरा जन्मी मेड़ता, शादी की चित्तौड़। गुरू करने के लिए बनारस गई रविदास जी को गुरू करती है। साधना के लिए वृंदावन आती है। यहां कुछ समय के लिए सोशल रिफॉर्मर बनती है। जीव गोस्वामी से शास्त्रार्थ होता है। मंदिर मंे पुरुषों के प्रवेश के मुद्दे पर तर्क देने आदि की बातें अर्जुनराम मेघवाल ने अपने भाषणा में कही।

अर्जुनराम के बयान के विरोध में यह बोले प्रतापसिंह खाचरियावास :

अर्जुनरामजी आपको शर्म नहीं आई। आप उनके देवर को लेकर उनके लिए गलत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसा इतिहास में काही नहीं है, आप कह रहे हैं हम इतिहास बदल देंगे। आपमें दम है तो बदल देना..। गृहमंत्री अमितशाह और प्रधानमंत्री मोदीजी को साथ ले लेना…। मेरा सवाल है कि क्या बीजेपी अर्जुनराम मेघवाल की इस भाषा से सहमत हैं क्या…। माफी मांगें या परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

विरोध में ये भी बोले :

युवा शक्ति संयोजन के शक्ति सिंह बांदीकुई ने कानून मंत्री मेघवाल के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा, मंत्री द्वारा मीरा बाई के जीवन और हमारे गौरवशाली इतिहास के बारे में किए गए मनगढ़ंत दावों ने न केवल क्षत्रिय समाज बल्कि समस्त सनातनी समाज की भावनाओं को आहत किया है। अपने बयान के लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा राजपूत समाज देशव्यापी आंदोलन करेगा।

अर्जुनराम का स्पष्टीकरण, मैं तो मीरा को देवी स्वरूप मानता हूँ :

विवाद गहराने के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने एक इंटरव्यू में मीरा को लेकर कहा है कि मीरा को भक्त शिरोमणि का दर्जा। हमारे जन मानस में ऐसे बहुत कम हुए हैं जिन्हें भक्त शिरोमणि कहा गया है। मैं तो मीरा को देवी समान मानता हूँ। मीरा जैसा व्यक्तित्व कहाँ मिलता है। वे साधना के शिखर पर है।