
औरंगजेब पर विवाद बदस्तूर, अब उनकी कब्र के खिलाफ आंदोलन, औरंगाबाद में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर आंदोलन
RNE Network
औरंगजेब पर देश में शुरू हुआ विवाद थम ही नहीं रहा, यह बदस्तूर जारी है। कहीं इस नाम के बोर्ड हटाए जा रहे हैं तो कहीं प्रदर्शन हो रहे हैं। अब औरंगाबाद में औरंगजेब की जो कब्र है उसको लेकर भी आंदोलन आरम्भ हो गया है।विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर आज से राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है।
दोनों संगठनों ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि औरंगजेब की कब्र जल्द नहीं हटाई गई तो वे ‘ कार सेवा ‘ शुरू कर देंगे। राजनीति गरमाती देख खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र पर जवान तैनात कर दिए गए हैं।