Skip to main content

NEET UG 2024: 18 मार्च से करें नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन, इस डेट तक मिलेगा मौका, जारी हुई सूचना

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की तरफ से नीट-यूजी,2024 के ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथियां जारी कर दी गई है। विद्यार्थी आगामी 18-मार्च से 20 मार्च रात्रि 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं।अब विद्यार्थी सभी प्रकार की गलतियों में सुधार कर सकेंगे। एजेंसी की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार विद्यार्थी स्वयं से संबंधित सूचनाओं और अपलोड किए गए दस्तावेजों की गलतियों में सुधार कर सकेंगे। यहां तक की आधार का पुन: ऑथेंटिकेशन भी किया जा सकेगा।नीट-यूजी आवेदन में जेंडर, कैटेगरी और पीडब्लूडी स्टेटस में सुधार के लिए अतिरिक्त फीस देनी होगी। सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन आवेदन के समय रजिस्टर्ड ई-मेल-एड्रेस और मोबाइल फोन नंबर में परिवर्तन संभव नहीं होगा। ध्यान में रहे ऑनलाइन आवेदन में सुधार का यह अंतिम मौका है। इसलिए विद्यार्थी गलतियों में सुधार की प्रक्रिया में सावधानी बरतें।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है 16 मार्च

नीट-यूजी,2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन की 16 मार्च अंतिम तिथि है। विद्यार्थी 16 मार्च रात्रि 10:50-बजे तक ऑनलाइन आवेदन और 11.50-बजे तक फीस जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एजेंसी की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार एडमिट कार्ड जारी करने से पूर्व एग्जामिनेशन-सिटी की सूचना जारी कर दी जाएगी। देव शर्मा ने बताया कि पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर वर्ष-2024 में रेकॉर्ड 14 लाख विद्यार्थियों के नीट-यूजी,2024 क्वालीफाई किए जाने की संभावना है।