Skip to main content

बीकानेर: पार्षदों ने एक्सईएन के दुर्व्यवहार की शिकायत कलेक्टर से की, कमिश्नर ने डिप्टी मेयर के कक्ष में वार्ता की

RNE, Bikaner.

बीकानेर नगर निगम में एक बार फिर पार्षद-अधिकारी के बीच विवाद का मामला सामने आया है। मामला इतना तूल पकड़ गया कि कई पार्षद एकत्रित होकर कलेक्टर के पास शिकायत करने पहुंचे। इसके बाद पार्षदों ने डिप्टी मेयर के कक्ष में मीटिंग की जहां आयुक्त को बुलाया और अपनी पीड़ा बताई। पूरे मामले में कलेक्टर ने रिपोर्ट मांगी है। आयुक्त ने भी अभियंता के खिलाफ पेंडिंग नोटिस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

मामला यह है:

वार्ड संख्या 09 के पार्षद विनोदकुमार धवल और एक्सईएन चिराग गोयल के बीच मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में ही एक काम को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि यह एक पहले का टैंडर था जिसमें काम नहीं हुआ था और लंबे समय से फाइल घूम रही थी। यह काम दूसरे ठेकेदार से करवाया जाए या नये सिरे से टैंडर हो इस पर बहस चल रही थी। इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया।

पार्षद एकत्रित हुए:

अभियंता के व्यवहार को लेकर पार्षदों ने नाराजगी जताई मौके पर कई पार्षद एकत्रित हो गये। डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार, भाजपा नेता श्यामसिंह हाडला, अनूप गहलोत, विकास सियाग, हिमांशु आदि ने अभियंता के व्यवहार पर नाराजगी जताई। पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर कलेक्टर से मिलने गया। कलेक्टर ने हालांकि पार्षदों को नगर निगम के मसले पर मुखिया मेयर से बात करने की भी नसीहत दी लेकिन पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाने की बात भी कही।

बाद में पार्षदों ने डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार के कक्ष में मीटिंग की। यहां आयुक्त को भी बुलाकर अधिकारी के व्यवहार पर नाराजगी जताई। अभियंता के खिलाफ एक नोटिस की कार्रवाई बकाया होने की बात भी सामने आई। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग उठाई।