Skip to main content

मतगणना के लिए सभी राज्यों के निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी की

** 297 कमरों में होगा मतगणना का काम
** 3513 मतगणना टेबिल लगेगी प्रदेश में
** पोस्टल बैलेट के लिए 62 कक्ष तय हुए

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण 1 जून को है और 4 जून को सभी सीटों की मतगणना का काम होगा। मतगणना के लिए सभी राज्यों के निर्वाचन विभाग ने तैयारियां की है। राजस्थान में भी सभी 25 सीटों पर मतगणना की तैयारी की गई है। जिसकी पूरी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताई है। ये जानकारी उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों व राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें करके सार्वजनिक की।

प्रदेश के सभी 25 लोकसभा सीटों की मतगणना की पूरी तैयारियों को जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अंतिम रूप दे दिया है। ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती 4033 राउंड में पूरी होगी। मतगणना के लिए कुल 235 कक्ष होंगे। जबकि पोस्टल बैलेट के लिए 62 कक्ष रहेंगे।

ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2713 टेबल्स और पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए 800 टेबल्स लगाई जायेगी।
मतगणना टेबल्स के लिए 3500 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं। मतगणना के लिए 1200 से ज्यादा एआरओ की ट्रेनिंग हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 56 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं।