सांवलियाजी भंडार की गणना शुरू, 7.76 करोड़ नकदी गिनी गई, अभी तक भंडार के दान की गणना जारी है
RNE Network
चितौड़गढ़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में गत चतुर्दशी को खुले मासिक भंडार से निकली राशि की गणना का दूसरा चक्र सोमवार को शुरू हुआ। अब तक गिनी गई कुल राशि 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार हो चुकी है।
अभी बड़ी मात्रा में नोटों व चिल्लर की गणना शेष है। भंडार व भेंट कक्ष में प्राप्त सोने, चांदी का वजन व कार्यालय में जमा भेंट राशि का विवरण भी आखिर में तैयार होगा। सोमवार को 4 करोड़ 76 लाख 69 हजार की गणना की गई।
चतुर्दशी को भंडार खोले जाने के साथ मात्र 2 घन्टे की गिनती की गई, जिसमें 3 करोड़ रुपये गिने गये।
भंडार की राशि की गणना आज मंगलवार को भी की जाएगी। श्री सांवलिया सेठ मंदिर इतिहास में संभवतः यह पहली बार हुआ कि भंडार की गणना पहले दिन मात्र 2 घन्टे चलाकर 7 दिन के लिए स्थगित की गई।