Movie prime

देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार, हाइपरलूप ट्रेन की सुविधा

 
RNE Network भारतीय रेलवे ने आइआइटी मद्रास के साथ मिलकर देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार किया है। इस सिस्टम में ट्रेन चंद पलों में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जायेगी। देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार, हाइपरलूप ट्रेन की सुविधाट्रैक में 100 किमी प्रति घन्टे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परीक्षण किया जा चुका है। अब 600 किमी प्रति घन्टे की रफ्तार तक परीक्षण की तैयारी है। यह सफल रहा तो इस सिस्टम के शुरू होने पर देश मे रेल यात्रा का परिदृश्य ही बदल जायेगा। देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार, हाइपरलूप ट्रेन की सुविधासिर्फ 50 मिनट में ट्रेन जयपुर से दिल्ली पहुंच जायेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। भारत की पहली हाइपरलूप ट्रेन मुंबई व पुणे के बीच चलेगी। यह सफर 25 मिनट में पूरे होने का आसार है। देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार, हाइपरलूप ट्रेन की सुविधा यह है हाइपरलूप ट्रेन तकनीक: हाइपरलूप हाई - स्पीड ट्रेन है, जो ट्यूब के वैक्यूम से चलती है। इससे प्रदूषण नहीं होता। टेस्ला के मालिक एलन मस्क अमका में इसका प्रस्ताव रख चुके हैं। हाइपरलूप ट्रेन की अधिकतम रफ्तार एक हजार किमी प्रति घन्टा तक जा सकती है। फिलहाल तकनीक व आर्थिक व्यवहार्यता का अध्ययन किया जा रहा है। देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार, हाइपरलूप ट्रेन की सुविधा देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार, हाइपरलूप ट्रेन की सुविधा देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार, हाइपरलूप ट्रेन की सुविधा