Skip to main content

शाहरुख, अजय देवगन, टाइगर श्राफ को कोर्ट का नोटिस, इन अभिनेताओं पर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप

RNE Network

पान मसाला निर्माता कंपनी के दाने – दाने में केसर का दम वाले विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए कोटा जिला उपभोक्ता आयोग ने शाहरुख खान सहित तीन अभिनेताओं को नोटिस भेजा है। साथ ही 21 अप्रैल तक जवाब मांगा है।कोटा जिले में भाजपा नेता और अधिवक्ता इंद्रमोहन सिंह हनी की तरफ से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष कोर्ट में एक याचिका लगाई है। इसमें विमल पान मसाला के निर्माता, फिल्म एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्राफ के खिलाफ युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है। याचिका को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए तीनों अभिनेताओं व विमल मसाला निर्माता से 21 अप्रैल तक इस मामले में जवाब मांगा है।
याचिका में बताया गया है कि इस तरह के मिथ्या या भ्रामक विज्ञापन देश मे उपभोक्ताओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए। इसके लिए प्रभावी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 दंडनीय बनाया गया है।