सपा सांसद बर्क की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगाई, संभल हिंसा से जुड़ा हुआ है ये मामला
RNE Network
समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश पारित किया है। इस रोक से उनकी गिरफ्तारी का संकट एक बार टल गया है, ये उनको राहत मिली है।
उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले में मुख्य आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को रोक लगा दी। हालांकि उनकी इस अपील को नामंजूर कर दिया कि उनके खिलाफ एफआईआर रद्द करने का आदेश दिया जाए। संभल हिंसा के मामले में जो एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है उसमें सांसद बर्क मुख्य आरोपी है।