Bikaner : गाय ने बाइक से गिरा महिला को कुचला, छुड़ाने आए सवार को पटक-पटककर मारा
Updated: Jul 23, 2025, 12:56 IST
| Apr 19, 2025, 11:18 PM |
धीरेंद्र आचार्य
- बीकानेर में गाय का उत्पात, महिला, पुरुष को पटक-पटककर मारा
बमुश्किल दोनों किसी तरह बचे लेकिन काफी लहूलुहान हो गए। इस क्षेत्र के बाशिंदों का कहना है, आए दिन गाय-सांड लोगों को चोटिल कर देते हैं। पशु मालिक जहां इन्हें खुला छोड़ देते हैं वहीं नगर निगम प्रशासन भी इन पशुओं को पकड़ नहीं रहा। 


