KOLAYAT : गोशाला संचालको को आने वाली परेशानियों के बारे में दी जानकारी, पेड़ लगाने के लिए किया प्रेरित
RNE, KOLAYAT (BIKANER) .
आज कोलायत की सभी गोशाला संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन देवकीनंदन गोशाला झज्जू में किया गया।
Dr. गोविंद मेघवाल BVHO कोलायात ने गोशाला संचालको को पशु चिकित्सा एवं गोपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे गोशाला, विकास योजना, गोशाला अनुदान आयोग, पंचायत लेवल पर गोशाला खोलना, पंचायत समिति लेवल पर नंदी गोशाला, गोशाला के अनुदान करने की प्रक्रिया, गोसालाओ में पेड़ लगाए जाने के लिए प्रेरित किया।
गोशाला में पानी टैंकर के संबंध में, पशु चिकित्सा, पशुओं में टैगिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।
गोशाला संघ बीकानेर के अध्यक्ष सूरजमान सिंह नीमराना ने गोशाला संचालको को आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी, तथा गोचर संरक्षण, पानी टैंकर, अनुदान योजना आदि के बारे में जानकारी दी, शिविर में भागीरथ बागड़ी, मालचंद सेठिया, प्रेम साध, धनाराम ने सहयोग किया।