Movie prime

कांग्रेस के बदल गए तीन टिकट : दामोदर गुर्जर को राजसमंद भेजा

 
RNE, NETWORK . कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी आखिरकार चुनाव लड़ने के लिए मान गए हैं। उन्हें पार्टी ने भीलवाड़ा से मैदान में उतारा है। भीलवाड़ा से घोषित कैंडिडेट दामोदर गुर्जर को राजसमंद भेजा गया है। वजह, राजसमंद के सुदर्शन रावत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इससे पहले जयपुर में सुनील शर्मा का घोषित टिकट बदलकर प्रतापसिंह खाचरियावास को दिया गया। ऐसे में पार्टी राजस्थान में अब तक तीन टिकट बदल चुकी है। कांग्रेस के बदल गए तीन टिकट : दामोदर गुर्जर को राजसमंद भेजा जानकारों का कहना है कि सी पी जोशी पहले चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थे। राज्य और केंद्र के कई नेताओं के समझाने पर माने। इसके साथ ही राजस्थान में अब तक ब्राह्मण को एक भी टिकट नहीं देने के आरोप से भी पार्टी बच गई। कांग्रेस के बदल गए तीन टिकट : दामोदर गुर्जर को राजसमंद भेजा कांग्रेस के बदल गए तीन टिकट : दामोदर गुर्जर को राजसमंद भेजा कांग्रेस के बदल गए तीन टिकट : दामोदर गुर्जर को राजसमंद भेजा