शिक्षक संघों पर शिकंजा, सम्मेलनों की वीडियोग्राफी होगी अब, शिक्षकों का उपस्थिति रजिस्टर भी जमा कराना होगा
RNE Network
शिक्षा विभाग अब शिक्षक संगठनों पर नकेल कसने की तैयारी कर रहा है। अब शिक्षक संघों के शैक्षिक सम्मेलनों को पूरी तरह से वेरिफाई किया जायेगा।
शिक्षक संघों को अब 17 व 18 जनवरी को होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवानी होगी। सम्मेलन में शिक्षकों की उपस्थिति का रजिस्टर भी 3 दिन में शिक्षा विभाग में जमा करवाना होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस आदेश से कुछ शिक्षक संघों में असहजता है। इससे उन शिक्षक संघों की हकीकत सामने आएगी जो प्रदेश में वर्चस्व का दावा करते हैं।
शिक्षा विभाग इस विषय में शीघ्र ही विस्तृत दिशा निर्देश जारी करेगा। इस बार राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 17-18 जनवरी को होंगे। पिछले दिनों शिक्षा विभाग की इस विषय में शिक्षक संगठनों से वार्ता भी हुई थी।