Skip to main content

क्रिकेटर सौरव गांगुली का अभिनय के क्षेत्र में प्रवेश, वेब सीरीज से शुरुआत, पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे क्रिकेटर सौरव गांगुली

RNE Network

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दादा के नाम से मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली ने अभिनय के क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है। शीघ्र ही वे नेटफिलक्स की वेब सीरीज में अभिनय करते दिखाई देंगे।दादा गांगुली ‘ खाकी 2 ‘ वेब सीरीज के प्रोमो में अभिनय कर सबको चकित कर दिया है। इस वेब सीरीज के विज्ञापन में वे पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। जिससे अटकलें लग रही है कि वे सीरीज में पुलिस अफसर की भूमिका निभा सकते हैं। बारुईपुर के बिनोदिनी स्टूडियो में हुई इस शूटिंग की तस्वीरें वायरल हो गई है। खाकी 2, जिसमें जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी भी नजर आयेंगे, पहले से ही चर्चा में थी। अब गांगुली की भागीदारी ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। गांगुली का यह अभिनय डेब्यू उनके केरियर का नया अध्याय है।