Movie prime

बीकानेर में चोर बने पुलिस के लिए सिरदर्द

 

आरएनई , बीकानेर।

सर्द रातों में चोर रिहायशी मकानो को अपना निशाना बना रहे हैं । मुक्ताप्रसाद और बीछवाल थाना क्षेत्र में दो मकानो में हुई चोरी की वारदात में नगदी और आभूषण चोरी हो गए। मुक्ता प्रसाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगलानगर निवासी हरिराम कूकना ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसके मकान में सेंधमारी कर चोर एक मोबाइल, सोने की रखड़ी व अन्य आभूषण चोरी कर ले गए ।

दूसरे मामले में झुंझुनूं निवासी मानवेंद्र राजपूत की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बीछवाल पुलिस को बताया है कि वह इंदिरा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। मकान में अनाधिकृत रूप से घुसे चोर ताले तोड़कर नगदी व गहने चोरी कर ले गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

FROM AROUND THE WEB