Movie prime

इंस्टाग्राम दोस्ती के बहाने कारोबारी से 8 लाख की ठगी, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

 

RNE Network.
 

हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र में एक कारोबारी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के चक्कर में आठ लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में कारोबारी ने बताया कि यह ठगी का सिलसिला पिछले आठ महीने से चल रहा था।

व्यापारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश गाजियाबाद निवासी शिल्की नामक महिला और उसके सहयोगी आकाश शर्मा व मोहित शर्मा ने उसे अपने जाल में फंसाया। अप्रैल 2025 से आरोपी महिला ने पहले रिश्तेदारी का भरोसा दिलाकर विश्वास जीता, फिर बिगबुल एक्सचेंज के डीमेट अकाउंट में पार्टनरशिप का लालच देकर रकम जमा करवाई। इसके बाद आरोपियों ने कारोबारी को अश्लील बातचीत और वीडियो कॉल में उलझाकर रिकॉर्डिंग तैयार की और ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

शुरुआत में आरोपी ने 35 हजार रुपये की मांग की, जिसे व्यापारी ने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। बाद में पैसे ऑफलाइन भेजने के लिए कहा गया, जिसके तहत कारोबारी ने दिल्ली जाने वाली बस के माध्यम से दो बार पैसे भेजे। इसके बावजूद आरोपियों ने लगातार रकम की मांग जारी रखी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश उपाध्याय ने बताया कि नादौन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह एक सेक्सटॉर्शन केस है जिसमें कुल आठ लाख रुपये की ठगी हुई है।