Movie prime

जैसलमेर बॉर्डर पर पकड़ा गया एक संदिग्ध युवक, बॉर्डर को पार करने की कोशिश में पकड़ा गया

 

RNE Network.

पहलगाम आतंकी हमले व उसके बाद के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती इलाकों में सेना व पुलिस ने विशेष चोकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी इन इलाकों में अधिक सतर्क है। सभी एजेंसियां मिलकर संयुक्त अभियान चला रही है और संदिग्धों को पकड़ रही है।
 

सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल के युवक लालचंद शेख को जैसलमेर बॉर्डर पर हिरासत में लिया है। उसकी उम्र 30 साल है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश में था। उसका भाई सऊदी अरब में मजदूरी करता है। इसी कारण उसने पाकिस्तान के रास्ते वहां जाने का इरादा बनाया। आरोपी को अब संयुक्त जांच समिति के हवाले किया जायेगा। जहां सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करेगी।