ACB : 9500 रुपए रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा, कल्पना सोलंकी के साथ टीम ने की कार्रवाई
Sep 1, 2025, 20:43 IST
RNE Nagaur.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) नागौर इकाई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए रियांबड़ी तहसील के भंवाल पटवार मंडल के पटवारी सुरेश कुमार मेघवाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई की जानकारी एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि परिवादी कमलेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पैतृक कृषि भूमि के आपसी बंटवारे की तरमीम के बदले पटवारी द्वारा 10,000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत पर 29 अगस्त को सत्यापन करवाया गया, जिसमें मांग सही पाई गई।
आज उप महानिरीक्षक पुलिस अनिल कुमार कयाल के सुपरविजन में, एसीबी नागौर चौकी की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी पटवारी ने परिवादी से 10,000 रुपए में से 9,500 रुपए रिश्वत के रूप में स्वीकार किए, जबकि परिवादी के आग्रह पर 500 रुपए लौटाए।
एसीबी टीम ने मौके पर ही आरोपी को 9,500 रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।