Movie prime

मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा, मुर्गों की खूनी जंग हो रही थी, पुलिस ने कार्यवाई की

 

RNE Network.

एक जमाने में अवध के नवाब मुर्गे लड़ाया करते थे। इस लड़ाई को मनोरंजन का साधन माना जाता था। साथ ही इस लड़ाई में हार - जीत पर कई दाव भी लगते थे। कहने का अर्थ है कि मुर्गों की लड़ाई पर बड़ा सट्टा खेला जाता था। फिर देश आजाद हुआ तो इस तरह के काम बंद हो गए। 
ad21

मगर सट्टा नये नये रूप में सामने आ गया। आजादी के 75 साल बाद भी सट्टे के लिए मुर्गों की खूनी जंग कराई जाए, यह अप्रत्याशित बात है। मगर सच भी है। हनुमानगढ़ जिले के भादरा में पुलिस ने अवैध जुए सट्टे के खिलाफ कार्यवाई करते हुए बुधवार को तेलियों की जोहड़ी के पास मुर्गों की लड़ाई पर दांव लगाते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 43 हजार 200 रुपये की जुआ राशि के साथ दो कारें व दो मोटर साईकिल जब्त की।

FROM AROUND THE WEB