Movie prime

Bikaner : 03 जगह कार्रवाई, 12 गैस सिलेंडर सहित रिफिलिंग का सामान जब्त

 

RNE Bikaner.

बीकानेर की जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षकों द्वारा शहर में कई स्थानों पर औचक कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि ड्यूप्लेक्स कॉलोनी के पास विपुल ठाकुर पुत्र महानन्द ठाकुर को मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध रिफिलिंग करते पाए जाने पर उसके खिलाफ एलपीजी(आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2000 की धारा 3,4,5 एवं 7 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए बीपीसीएल कंपनी के चार सिलेंडर, एक रिफिलिंग मशीन तथा एक इलेक्ट्रोनिक कांटा घरेलू गैस सिलेंडर्स का दूरूपयोग का स्पष्ट उल्लंघन होने के कारण जब्त किया गया। 

gas

एक अन्य कार्रवाई में पवन बिश्नोई पुत्र रामप्रताप बिश्नोई, निवासी शिव मंदिर के पास, उदयरामसर को नागणेची जी मंदिर के पास एक गली में अवैध रिफिलिंग करते पाया गया और उससे बीपीसीएल कंपनी के दो सिलेंडर, एक रिफिलिंग मशीन तथा एक इलेक्ट्रोनिक कांटा जब्ती की कार्रवाई की गई।
पंडित दीनदयाल सर्किल से एक गैस सिलेंडर व एक चूल्हा, लाभू जी का कटला रंगारों की गली से पांच गैस सिलेंडर का व्यवसायिक करते पाए जाने पर जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए सिलेंडरों एवं अन्य सामग्री को आकाश गंगा इंडेन गैस ऐजेंसी को सुपुर्द किया गया। 
इन सभी मामलों में अति. जिला मजिस्ट्रेट(शहर) न्यायालय में मुकद्दमा दर्ज करवाया जाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग की रोकथाम अभियान निरन्तर चलता रहेगा।