Movie prime

Bikaner : मंगलम सिटी के फ्लैट में जुआ खेलते 06 को पकड़ा, 43 हजार रुपए, 71 ग्राम अफीम बरामद

 

RNE BIKANER.

बीकानेर में दीपावली के मौके पर जुए का जोर देखते हुए पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई। जुआरियों के खुफिया ठिकाने भी अब पुलिस की नजर से दूर नहीं रहे है। यही वजह है कि मंगलम सिटी के एक फ्लैट में जुआ खेल रहे लोगों तक भी पुलिस पहुँच गई। यहां जुआ खेल रहे 06 लोगों को पकड़ा। इनसे 43 हजार रुपए और ताश के साथ एक व्यक्ति के पास से 71 ग्राम अफीम भी बरामद हुई।

दरअसल गंगाशहर की थानेदार मोनिका को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि मंगलम सिटी के फ़्लैट नंबर 742 में जुआ खेला जा रहा है। इसकी पुष्टि करने के बाद SHO मोनिका के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई। मौक़े से छह जुआरीयो को पकड़ा गया जिनके जिनके क़ब्ज़े से 43000 रुपया मिला। एक जुआरी ओमप्रकाश लखारा के क़ब्ज़े से 71 ग्राम अफ़ीम भी बरामद हुई। ऐसे में ओमप्रकाश लखारा व अन्य पाँच जुआरियों के विरुद्ध संगठित अपराध के तहत जुआ खेलने पर अपराध धारा 3/4 rpgo और 112 बी एन एस व ओमप्रकाश लखारा के क़ब्ज़ा से अफ़ीम बरामद होने पर अपराध धारा 8/18 ndps धारा में गिरफ़्तार किया गया!
पुलिस ने चेतावनी दी ही कि जुए जैसी बुराई को कभी सहन नहीं किया जाएगा। दीपावली के त्योहार के मद्देनज़र विशेष टीमों का गठन कर जुआरियों पर बी एन एस के नवीनतम प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

FROM AROUND THE WEB