Bikaner: ACB की बड़ी कार्रवाई, SGST का अधिकारी रिश्वत लेते दबोचा
Dec 15, 2025, 16:13 IST
RNE BIKANER.
बीकानेर में एसीबी ने ट्रैप की बड़ी कार्रवाई करते हुई स्टेट जीएसटी के टेक्स असिस्टेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से ऑफिस में अफरा तफरी मच गई।
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट जीएसटी ऑफिस में पदस्थ टैक्स असिस्टेंट पुरुषोत्तम जोशी को विभाग रिश्वत लेते पकड़ा है। बताया जाता है कि बालाजी कोल्डड्रिंक कंपनी नामक फर्म के नौ लाख की रिकवरी का सेटलमेंट करने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है। आरोप है कि टैक्स बचाने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
एसीबी के एडिशनल एसपी आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही आरोपी टैक्स असिस्टेंट ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, एसीबी टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान जीएसटी कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है, वहीं रिश्वत से जुड़े दस्तावेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में की जांच जारी है।

