Movie prime

Bikaner: संदिग्ध हालात में मिली कार, पुलिस ने जब्त किया

 

RNE Bikaner.

सोमवार सुबह यहां बीकानेर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर एक कार पलटी खा गई। यह कार की नागौर की ओर से आ रही बताई जा रही थी जो यहां खेंण फांटे के घुमाव के पास एकाएक यह कार अनियंत्रित हो गई हो और साईड की खाई में गिरकर पलटी खाते हुए गिर गई। इससे कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। राहगिरों की मदद से कार सवार चालक को निकाला गया। किसी राहगीर ने ही कार चालक को नागौर के अस्पताल ले जाया गया है। घटना पर न एम्बुलेंस को सूचना दी गई न ही पुलिस को सूचना दी गई। 
क्रेटा गाड़ी के चोरी की होने की सम्भावना
    इस क्रेटा गाड़ी पर गुजरात पासिंग की नम्बर प्लेट लगी हुई थी वहीं गाड़ी के अंदर हरियाणा पासिंग की काम में ली गई दो नम्बर प्लेट भी मिली है। गाड़ी में केवल आगे की दो ही शीट लगी हुई थी पिछे किसी प्रकार कोई शीट नहीं थी। चालक की शीट के निचे जो वाहन पहिचान के जो स्थाई चैसिस नम्बर या इंजन नम्बर होते हैं वो मशीन से पुरी तरह रगड़कर साफ किये हुए थे। इससे ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि या तो यह गाड़ी चोरी करके लायी गई हो या किसी अवैध कारोबार में लिप्त हो। वहीं सुबह 10 बजे से लेकर सायं चार बजे तक काई भी व्यक्ति घटना की सूचना देने थाने तक नहीं पंहुचा। दुर्घटना के पश्चात गाड़ी को उठाने का प्रयास भी हुआ है मगर नहीं उठी तो आनन फानन मे अवैध कारोबारी इस गाड़ी को छोड़कर फरार हो गये जो वापस लौटकर ही नहीं आए। 
पुलिस ने जब्त किया वाहन: बाद मंे जब पुलिस को सूचना मिली तो मूंडवा थाने से आसूचना अधिकारी सेनाराम व एएसआई जगदीश सिंह इत्यादि मौके पर पंहुचे। पुलिस ने राहगिरों की मदद से वाहन को खड़ा करवाते हुए वाहन की तलाशी ली। मगर वाहन में पहिचान से जुड़ा किसी तरह का कोई तथ्य नहीं मिला। थानाधिकारी सुमन बुंदेला ने बताया कि वाहन को 102 सीआरपीसी में जब्त कर लिया गया है। पुलिस वाहन मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।