Bikaner : पिता ने 05 लाख में नाबालिग बेटी की अधेड़ से शादी की, माँ ने पति, बेटे सहित 11 के खिलाफ FIR करवाई
Aug 14, 2025, 18:00 IST
RNE Bikaner.
राजस्थान के बीकानेर जिले से लालच में अंधे होकर एक पिता की ओर से बेटी के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। पिता ने महज 05 लाख रुपए के लालच में अपनी नाबालिग बेटी की शादी 50 साल के अधेड़ से जबरन कर दी। इससे पहले बेटी को बंधक भी बनाया गया। बेटी की माँ सहमत नहीं थी तो उसे शादी में शामिल नहीं किया लेकिन जब बेटी घबराई हुई रोती आई तो माँ सारे रिश्ते भूल उसे पुलिस के पास ले गई। पति और बेटे सहित 11 लोगों के खिलाफ FIR करवाई। अब पुलिस से बचने के लिए सभी आरोपी छिप रहे हैं।
दरअसल मामला बीकानेर जिले खाजूवाला का है। पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक एक मां ने 12 अगस्त को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया- मेरी 15 साल की बेटी का निकाह 50 साल की उम्र के शख्स से करने का प्रस्ताव आया था। इसके लिए मैंने साफ मना कर दिया था। यह बात उस शख्स को बुरी लग गई।
इसके बाद पति और बेटा इस निकाह के लिए मुझ पर दबाव बनाने लगे। पति ने कहा कि उसकी बात हो गई है। वह बेटी का निकाह उसी के साथ करेगा। 6 अगस्त को पति के साथ एक महिला और कुछ अन्य लोग आए। बेटी को धमकाया। इसके बाद पति, बेटा और वो लोग मेरी बेटी को जबरन साथ ले गए।
बेटी को तीन दिन (6 से 8 अगस्त तक) किसी स्थान पर एक घर में बंधक बनाकर रखा। इसके बाद 9 अगस्त को बेटी को नशीला पेय पिलाकर हमारे घर वापस लेकर आए। इसके बाद रात करीब 11 बजे मौलवी के साथ गाड़ियों में सवार अन्य लोग भी आए और निकाह की रस्में करने लगे।
यह सब देख मैंने और बेटी ने विरोध किया। इस पर पति और बेटे ने कहा कि 5 लाख में सौदा हुआ है, निकाह तो करवाना ही पड़ेगा। वहीं उस दौरान मौजूद एक अन्य शख्स ने भी यही बात दोहराई। कहा कि हमें यह निकाह करवाना ही पड़ेगा।
इसके बाद मुझे एक कमरे में जबरन बंद कर दिया गया। जबरन निकाह के बाद बेटी को गाड़ी में डालकर ले गए। इसके बाद 50 साल का व्यक्ति बेटी के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा। इस पर मासूम रोने लगी। किसी भी हरकत के लिए साफ मना कर दिया और भाग कर घर पर आ गई।