बीकानेर: अवैध देशी कट्टा सहित तेजरासर के रामस्वरूप गाट को मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने पकड़ा
 Oct 31, 2025, 17:48 IST
                                                    
                                                
                                            RNE BIKANER.
बीकानेर पुलिस की गैंगस्टर के खिलाफ चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच शुक्रवार को एक आरोपी को अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में नापासर थाना इलाके के तेजरासर गांव निवासी 24 वर्षीय रामस्वरूप गाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 थानाधिकारी विजेन्द्र सीला के मुताबिक थाना स्तर पर गठित टीम ने आपराधिक गैंग्स के विरुद्ध चलाई जा रही कार्यवाही के दौरान रामस्वरुप गाट को पकड़ा है। एक अवैध देशी कट्टा बरामद करने के साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से मिले और इसका कहीं उपयोग हुआ है या किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। फिलहाल आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफतीश की जा रही है।

 
                                                