Movie prime

Bikaner: पीपी को 500 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा तो नोट निगल लिया, पुलिस हॉस्पिटल ले गई, एंडोस्कोपी करवा दी!

 

 RNE Bikaner.

राजस्थान के बीकानेर से रिश्वत लेने और पकड़े जाने पर नोट को निगल जाने  अजीब घटना सामने आई है। यहां एक पीपी यानी सरकारी वकील ने एक परिवादी के गवाह से रिश्वत मांगी। गवाह ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। ऐसे मंे सत्यापन के बाद ज्योंहि पैसा दिया ब्यूरो ने वकील को धरदबोचा। स्थिति बिगड़ते देख सरकारी वकील यानी लोक अभियोजक ने 500 का नोट चबा लिया। पुलिस उसे पकड़कर पनीबीएम हॉस्पिटल ले गई और एंडोस्कोपी करवाई इसके बाद गिरफ्तार कर लिया।
 

मामला यह है : 
दरअसल वर्ष 2022 में एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। परिवादी की ओर से ब्यूरो की स्पेशल यूनिट को शिकायत की गई कि कोर्ट में हर बार गवाही करवाने के दौरान विशिष्ट लोक अभियोजक रिश्वत मांगता है। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाया। मंगलवार को कोर्ट में तारीख पेशी के दौरान परिवादी पक्ष की ओर से गवाही थी। इसके लिए जामसर में खीचिया निवासी विशिष्ट लोक अभियोजक जगदीश मेघवाल ने परिवादी से 500 रुपए की रिश्वत ली। ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ लिया।
मौका देखकर आरोपी नोट चबा गया और निगल लिया। एसयू के इंस्पेक्टर इन्द्रकुमार ने नोट चबाते समय निकालने की कोशिश की तो आरोपी ने उनकी अंगुली काट ली। ब्यूरो की टीम उसे तत्काल पीबीएम अस्पताल ले गई और पेट की एंडोस्कोपी करवाई।