Movie prime

सिविल सेवा का टॉपर घूस लेते गिरफ्तार, 2019 का स्टेट सिविल सेवा परीक्षा का टॉपर रहा है पकड़े जाने वाला

 

RNE Network.

परीक्षा में अपनी प्रतिभा से टॉप करने वाला भी जब अपनी नोकरी में रिश्वत ले तो सभी के लिए ये विस्मयकारी होता है। क्योंकि टॉपर से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती, उसे तो पढ़ने वाला समझदार व्यक्ति माना जाता है।
v

मगर इस मान्यता को ध्वस्त किया है ओडिशा के एक सिविल सेवा के स्टेट के टॉपर ने। ओडिशा विनिलेन्स ने संबलपुर जिले के बामरा तहसीलदार और 2019 का स्टेट सिविल सेवा टॉपर अश्विनी कुमार पांडा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। वह कृषि भूमि को आवासीय भूमि में बदलने के लिए घूस मांग रहा था।