Movie prime

CRIME: बदमाशों ने इस 90 वर्षीय गरीब, बुजुर्ग महिला को भी नहीं बख्शा!

 

RNE Mundawa (Nagaur)

राजस्थान में बदमाशों का बोलबाला इस कदर बढ़ रहा है कि अब बच्चे, बुजुर्ग, महिला हर कोई उनकी बदमाशी का शिकार हो रहा है। वे सॉफ्ट टारगेट ढूंढकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।ऐसा ही एक मामला नागौर के मूंडवा में देखने को मिला है। यहाँ बदमाश एक 90 वर्षीय गरीब महिला सदुदेवी को चकमा देकर बैंक से निकाले गए 04 हजार रुपए बैंक परिसर से ही ले उड़े।

दरअसल शनिवार को मूंडवा के मरूधरा ग्रामीण बैंक से रुपये निकलवाने के लिए समीप के गांव जनाणा निवासी 90 वर्षीया सदु देवी अपने पुत्र रामचन्द्र भाकल के साथ आयी थी। सदु देवी ने बैंक के पास ही स्थित बैंक  के ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP) से अपना एकाउंट चैक करवाके उसमें से चार हजार रुपये निकलवाये। इसी दौरान रैकी करते हुए एक युवक उनके पिछे पिछे आया। उसने अपने आप को वृद्धा का पोता बताते हुए सीएसपी संचालक से पैसे लेने का प्रयास किया। संचालक ने उसको पैसा देने से मना कर दिया और वृद्धा के हाथ में पैसे पकड़ा दिये। 

वृद्धा सदु देवी का पुत्र बैंक के अंदर गया और एकाउंट से सम्बन्धित जानकारी बैंक काउंटर से ली। बैंक के कर्मचारी ने उनको बताया कि आपके एकाउंट की केवाईसी करवानी पड़ेगी एकाउंट काफी पुराना हो गया। इतने में ही एक युवक वृद्धा और उसके बेटे के पास पंहुचा। उसने वृद्धा के बेटे रामचन्द्र को कहा कि उनके एकाउंट की वो केवाईसी करवा देगा। इसके लिए उसने रामचन्द्र को अपने डोक्युमेंट की फोटो कॉपी करवाने के लिए पास की दुकान पर भेजा। इसी दौरान उस युवक ने बातों ही बातों वृद्धा से यह कहकर रुपये ले लिये कि वो आपके बेटे को दे देगा। वृद्धा वहीं बैंक के सामने बैठ गयी और बेटे का इंतजार करने लगी। जब रामचन्द्र  डोक्युमेंट की फोटो कॉपी करवाके लौटा तो पता चला कि उसकी मां से कोई रुपये लेकर फरार हो गया। पुछताछ में वृद्धा ने बताया कि वो उसको जानती तक नही है मगर उसने कहा कि वो आपके बेटे को रुपये दे देगा इसी बात पर उसने उसको रुपये पकड़वाये थे।  सूचना मिलने पर मूंडवा थाने से ASI पुरबाराम बैंक पंहुचे। यहां पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि संदिग्ध युवक बैंक में इनके साथ ही आया था और साथ ही बैंक से निकला था। वो बैंक मंे ही फिर रहा था और वो इन पर बराबर नजर रख रहा था। उसको जैसे ही मौका मिला उसने घटना को अंजाम दिया। अंदेशा है कि युवक के साथ और भी कोई होगा जो आने जाने वालों पर नजर रख रहा होगा। पुलिस मामले की हर एंगल से तफतीश करने में जुटी हुई है।