Movie prime

बीकानेर संभाग में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन

 
बीकानेर संभाग में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन
आरएनई,बीकानेर। लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगते ही आबकारी विभाग ने हथकढ़ शराब के विरूद्ध अभियान शुरू कर दिया है। आज बीकानेर संभाग में चार टीमों ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए करीब 8 हज़ार वाश नष्ट किया है। बीकानेर संभाग में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़, संगरिया, नोहर, भादरा के प्रहराधिकारियों की ओर से सोमवार संयुक्त रेड का आयोजन कर गांव गंगागढ़, देबूघाट, गंगा में दबिश दी गई। मौके पर करीब पांच हजार लीटर उत्तेजित लाहण और कच्ची शराब निकालने की भट्टी नष्ट की गई। बीकानेर संभाग में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का बड़ा एक्शनजिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के अनुसार आबकारी विभाग हनुमानगढ़ की ओर से अवैध हथकढ़ शराब की कशीदगी और बिक्री की रोकथाम के लिए निरन्तर गश्त का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। बीकानेर संभाग में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन सोमवार को की गई कार्रवाई में आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़ के प्रहराधिकारी विनोद सिंह, नोहर प्रहराधिकारी अमर सिंह, संगण प्रहराधिकारी कमल सिंह, भादरा प्रहराधिकारी विरेन्द्र और ज्वॉइन अधिकारी हनुमानगढ़ कार्यालय का जाप्ता शामिल रहा। बीकानेर संभाग में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन