Movie prime

बीकानेर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, हर महीने 10 लाख की चोरी

 

RNE NETWORK 

शहर पुलिस के सहयोग से बीकेईएसएल ने भुट्टो की मस्जिद क्षेत्र में पुलिस चोरी रोकने के लिए दिनभर कार्रवाई की। इस इलाके में हर महीने करीब दस लाख रुपए की बिजली चोरी हो रही थी। 

Title

बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में कम्पनी की 28 टीमों ने बुधवार को सुबह से ही भुट्टो की मस्जिद क्षेत्र में दो विद्युत वितरण ट्रांसफर से जुड़े करीब 131 उपभोक्ताओं के अंदर लगे मीटरों को नियमानुसार बाहर लगाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कटी फटी सर्विस केबल को बदला गया। इसके अलावा क्षेत्र में खुले तारों की जगह आर्मेड केबल लगाई गई जिससे लाइन से बिजली चोरी नहीं की जा सके। कम्पनी की 28 टीमों के 112 कर्मचारियों ने ट्रांसफर और पुराने नेटवर्क हटाकर नया नेटवर्क लगाया, जिससे उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलेगी। इस दौरान 100 उपभोक्ताओं के मीटर व सर्विस केबल को बदला गया। 
 चौधरी ने बताया कि इन दो ट्रांसफरों से जुड़े उपभोक्ता हर महीने करीब एक लाख 20 हजार यूनिट बिजली की चोरी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से करीब 60 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के साथ मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद थे। इसके अलावा बीकेईएसएल के 20 से अधिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस इलाके में काफी दिनों से बिजली चोरी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के अवैध कनेक्शन काटे गए, उन लोगों के लिए सोमवार या मंगलवार को शिविर लगाया जाएगा।

FROM AROUND THE WEB