Movie prime

होटल मालिक से किया झगड़ा, पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया

 
आरएनई स्टेट ब्यूरो।  एक होटल में डिप्टी सीएम बैरवा की धौंस दिखाकर झगड़ा करना युवकों को महंगा पड़ गया। चूरू कोतवाली पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर उनका शराब बाबत मेडिकल करवाया। होटल मालिक श्याम सिंह ने बताया कि उनका पुराना बस स्टैंड के पास राठौड़ लॉज होटल है। जिसमे देर रात 5 व्यक्ति आये, जिन्होंने वहां खाना खाया। जब उनसे खाने का बिल चुकाने के लिए कहा तो उन्होंने खुद को डिप्टी सीएम के आदमी बताते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। होटल मालिक से किया झगड़ा, पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया उनमें से एक युवक ने स्टील की रॉड से काउंटर पर बैठे उसके पिता पर हमला करने का भी प्रयास किया। झगड़ा इतना बढ़ा की बात हाथापाई तक आ गई। कोतवाली पुलिस को सूचना देने पर 5 में से 2 युवक मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने दूदू निवासी रामवीर, हंसराज और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। तीनो का राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। होटल मालिक से किया झगड़ा, पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया कोतवाली थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि होटल राठौड़ लॉज में कुछ युवक शराब पीकर झगड़ा कर रहे है। मोके से दूदू निवासी 3 युवकों रामवीर, हंसराज व मुकेश को गिरफ्तार कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है। ये युवक किसी शादी में शामिल होने के लिये आये हुए थे। होटल मालिक से किया झगड़ा, पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया होटल मालिक से किया झगड़ा, पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया

FROM AROUND THE WEB