Movie prime

Radhika Yadav Murder : पिता दीपक यादव ने ही की बेटी राधिका की हत्या, पुलिस ने खोला राज!

 

RNE Network Gurugram.
 

भारत की उभरती टेनिस स्टार राधिका यादव की हत्या की खबर जितनी चौंकाने वाली है उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि राधिका को खुद उसके पिता दीपक यादव ने ही गोली मार दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में हुए इस खुलासे के मुताबिक राधिका को तीन गोलियां पीठ में मारी। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन जान नहीं बची।
 

दरअसल यह दिल दहला देने वाली वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित उनके आवास पर सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब राधिका रसोई में थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता ने अपनी लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर से पांच राउंड फायर किए, जिनमें से तीन गोलियां राधिका की पीठ में लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शुरुआत में कहा जा रहा था कि हत्या का कारण राधिका की सोशल मीडिया गतिविधियां और इंस्टाग्राम रील्स थीं, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह इससे कहीं ज़्यादा गंभीर और व्यक्तिगत थी।
 

यह है हत्या की वजह : 
 

पुलिस के मुताबिक, राधिका गुरुग्राम में एक टेनिस अकादमी चला रही थीं। इस अकादमी को लेकर उनके पिता दीपक यादव लंबे समय से नाराज़ थे। वह चाहते थे कि राधिका अकादमी बंद कर दे, लेकिन राधिका ने मना कर दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दीपक यादव को यह बात भी चुभ रही थी कि रिश्तेदार उन्हें बेटी की कमाई पर आश्रित होने के ताने मारते थे।दीपक ने कबूल किया कि वह पिछले 15 दिनों से तनाव और मानसिक दबाव में था और अब और अपमान सहन नहीं कर पा रहा था। एफआईआर के अनुसार, राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह वहां मौजूद नहीं थीं और उन्हें बुखार था, इसलिए उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।