Movie prime

अमानत के तौर पर दी नगदी व कार हड़पने का जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज

 
अमानत के तौर पर दी नगदी व कार हड़पने का जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज
आरएनई,बीकानेर।  लाखों रुपयों की नगदी और अमानत के तौर पर दी गई कार हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवनपुरी निवासी अमित गुप्ता की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि करणी नगर निवासी धीरज गुप्ता को उन्होंने 12 लाख 72 हज़ार 312 रुपए नगदी व एक मारुति कार बतौर अमानत के तौर पर दी थी, जिसे आरोपी ने हड़प लिया। अब देने से मना कर रहा है। पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। अमानत के तौर पर दी नगदी व कार हड़पने का जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज अमानत के तौर पर दी नगदी व कार हड़पने का जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज अमानत के तौर पर दी नगदी व कार हड़पने का जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज अमानत के तौर पर दी नगदी व कार हड़पने का जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज