Movie prime

गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा, कीमत लगभग 6.25 करोड़ रुपये

 

RNE Network.

गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी के दो गोदामों पर छापा मारकर करीब 3 लाख 44 हजार किलोग्राम पटाखों का जखीरा बरामद किया है। पकड़े गए पटाखों की अनुमानित कीमत 6.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कारोबारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही थी।

मोदीनगर-हापुड़ मार्ग स्थित गांव भोजपुर में करीब 15 बीघा भूमि पर बने दो विशाल गोदामों में यह पटाखे रखे गए थे, जहां कुल 12 हॉल भंडारण के लिए बनाए गए थे। सूचना पर एडीसीपी आलोक प्रियदर्शी, एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना, एसडीएम मोदीनगर अजीत सिंह और भोजपुर थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने पुलिस बल के साथ दोपहर करीब 3 बजे छापा मारा। जांच में गोदाम पूरी क्षमता से भरे मिले, जिनमें ग्रीन पटाखों के साथ-साथ खतरनाक श्रेणी के पटाखे भी पाए गए।

FROM AROUND THE WEB