Movie prime

वो अभी जिंदा है : अवैध संबंधों से बच्चा हुआ, मुंह में कंकर भरकर फेविकोल से चिपकाया, पत्थरों में दबाया

नवजात के मुंह में कंकर भर फेविकोल से चिपकाया, पत्थरों के नीचा दबाया
 

RNE Rajasthan.

22 वर्षीय युवती के जिस्मानी संबंध बन गए। इससे एक बच्चा हो गया तो युवा माता सहित परिवार को बदनामी का डर सताया। बच्चे से छुटकारा पाने की इतनी भयानक योजना को अंजाम दे डाला कि महज सुनने से ही बड़े-बड़ों का कलेजा हिल जाये। इसके बावजूद कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। मासूम की किस्मत में जीवन लिखा था और उसकी आवाज बचाने वालों तक पहुँच गई। वह अभी जिंदा है। हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है लेकिन पुलिस ने इसे मौत के मुंह तक पहुंचाने वाली जन्मदात्री माँ और उसके पिता यानी मासूम के नाना की पहचान कर ली है।

मामला यह है :

Rajasthan के Bhilwara जिले में लगभग 20 दिन का नवजात बुरी हालत में मिला। उसके मुंह में कंकर भरे थे और होठों को फेविकोल से चिपका दिया गया था ताकि वह रो न सकें और कोई उसके आवाज नहीं सुन सके। इस नवजात को बिजोलिया थाना इलाके के सीता माता कुंड मंदिर के पास पत्थरों के बीच छुपा दिया गया। जंगल के इस इलाके में पशु चरने वाले एक व्यक्ति ने इसे देख लिया और पुलिस को सूचना दी। उसकी सांसें चल रही थी। पुलिस नवजात को हॉस्पिटल ले गई। वहां उसका इलाज चल रहा है और हालत में सुधार है।

यूं पकड़ में आए माँ और नाना :

पुलिस ने CCTV खंगाले, हॉस्पिटल के डिलिवरी रिकॉर्ड चेक किया। इस प्रक्रिया में एक युवती और उसके पिता पर शक हुआ। हिरासत में लेने पर युवती ने कबूल किया कि परिवार की इज्जत बचाने के लिए उसने यह कदम उठाया। पूछताछ में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले के भैसरोडगढ़ थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती ने अवैध संबंधों से जन्मे 20 दिन के अपने नवजात पुत्र को छिपाने के लिए उसके मुंह में पत्थर ठूंस दिए। फिर फेविकोल से मुंह बंद कर पत्थरों के नीचे दबाकर छोड़ दिया। पिता ने बच्चे को जंगल ले जाने में मदद की।