Movie prime

कलयुगी बेटे को माता - पिता ने जिंदा जलाया, नशे व जुए के कारण रोज घर में झगड़ा कर अशांति पैदा करता था

 

RNE Network.

कलयुगी माता - पिता होने के कारण घर मे अशांति रहने की अनेक घटनाएं सदा सामने आती रही है। मगर अब तो बेटे भी कलयुगी होने लग गए है। इन कलयुगी बेटों के कारण माता - पिता को घर में संकट झेलना पड़ रहा है। तंग आकर माता - पिता अब गलत कदम उठाने लग गए है।
 

कलयुगी बेटे से तंग आए माता - पिता की एक घटना सामने आई है जिसने सभी को अचंभित कर दिया है। यह घटना है कर्नाटक के बागलकोट में सावलगी क्षेत्र के बिदरी गांव की। जहां एक माता - पिता ने नशे व जुआ खेलने के आदी बेटे अनिल परप्पा को डीजल डालकर जिंदा जला दिया। उसकी उम्र महज 32 साल थी। 
 

पुलिस ने पिता परप्पा मल्लप्पा, मां शांता परप्पा को गिरफ्तार किया है। अनिल सट्टेबाजी में पैसे हार गया था व कर्ज के बोझ तले दबा था। इसे लेकर वह घर मे झगड़े करता था।