Movie prime

 बीकानेर के बज्जू से नाबालिग लड़की को भगाने वाला दिल्ली से गिरफ्तार!

 

 RNE, बज्जू-बीकानेर।

दिल्ली के लड़के ने बीकानेर के बज्जू गांव में रहने वाली नाबालिग लड़की से स्नैच चैट शुरू किया। दोनों में बातें होने लगी। फोटो का आदान-प्रदान हुआ। बातों का सिलसिला आगे बढ़ा तो लड़का बज्जू पहुंच गया और यहां से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इतना ही नहीं शातिर लड़के ने सभी चैट और सोशल मीडिया पोस्ट भी लड़की के फोन से डिलीट करवा दिये। घरवाले डेढ़ महीने से बच्ची को तलाश रहे थे। आखिरकार पुलिस ने बैकअप से चैट निकाली तो शक हुआ और दिल्ली जाकर लड़के को दबोच लिया।
मामला यह है:
बज्जू थाना पुलिस के मुताबिक 13 जून को बज्जू के एक गांव निवासी ने रिपोर्ट दी की उसके बेटी 10 जून से लापता है। पुलिस ने लड़की के सोशल मीडिया अकाउंट चैक किए तो पता चला कि गुमशुदा लड़की स्नैप चैट पर दिल्ली निवासी एक लड़के के संपर्क में थी। दोनों पहले सोशल मीडिया से संपर्क में आए और बाद में एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। फिर दिल्ली निवासी युवक कुणाल 10 जून की दोपहर बज्जू थाना क्षेत्र से लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया।
पुलिस टीम ने साइबर तकनीक से नाबालिग लड़की के बारे में सारी जानकारी एकत्र की। इसके बाद दबिश देकर दिल्ली से लड़की को बरामद किया। नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक कुणाल पुत्र राजेश कुमार पटवा निवासी करावल दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक कुणाल से अनुसंधान जारी है।