लगातार धमकियों के आने से पुलिस व सुरक्षा बल हो रहे परेशान
Nov 17, 2025, 11:11 IST
RNE NETWORK.
इन दिनों देश के अलग अलग हिस्सों में धमकी के ईमेल, कॉल या संदेश की बहुतायत है। हालांकि ये केवल धमकियां भर ही साबित हुए है अब तक। मगर इससे एक तरफ जहां आम लोगों में एक बैचेनी है तो पुलिस व सुरक्षा तंत्र को भी परेशान होकर भागदौड़ करनी पड़ रही है।
पिछले दिनों दिल्ली की सैकड़ों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को भी दो बार उड़ाने की धमकी मिली। कई फ्लाइट को उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली ब्लास्ट के बाद तो इन धमकियों को जरा भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।
ताजा मामला मुंबई का है। नेवल डॉकयार्ड पर आतंकी हमले की धमकी वाली कॉल से रविवार को सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। कॉलर जहांगीर शेख ने कहा कि उसे आंध्रप्रदेश से किसी ने हमले की सूचना दी है। जांच में इलाके में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

