Movie prime

इंदौर व्यापारी हत्याकांड: बहुचर्चित मामले में पुलिस ने पेश की 790 पेज की चार्जशीट

 

RNE Network.

मेघालय पुलिस ने शनिवार को इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में 790 पेज की चार्जशीट दायर की है।
 

पुलिस के अनुसार हत्या राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की साजिश का हिस्सा थी। सोनम की मौजूदगी में तीन सुपारी किलर्स ने राजा को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा। 
 

पुलिस ने सोनम और राज समेत पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश से जून में गिरफ्तार किया। तीन और आरोपियों को सबूत नष्ट करने के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद दायर होगी। राजा के भाई विपिन ने आरोपियों के लिए कड़ीं सजा की मांग की है।