Movie prime

Rajasthan road accident : मारवाड़ मूंडवा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस व ट्राले में हुई जबरदस्त भिडंत

बस की सवारियों को इमरजेंसी गेट खोलकर निकाला बाहर, घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया
 

राजस्थान के मारवाड़ मूंडवा में बस और ट्राले के बीच बीटी देर रात जबरदस्त भिड़ंत हो गई। सवारियों से भरी बस का हिस्सा पिचक गया। गेट तक हिस्सा दब गया। बस से निकलने का रास्ता नहीं बचा। लोगों ने सवारियों को पीछे के इमरजेंसी गेट सी सुरक्षित निकाल लिया। कुछ घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

दूसरी ओर ट्राले का ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद भी निकाला नहीं जा सका। मौके पर क्रेन मंगवाकर ट्रक-बस को अलग कर उसे निकाला। 
रात लगभग डेढ़ बजे हुआ यह हादसा दुखद है लेकिन हादसे में कोई जान नहीं गई यह सबसे सुखद है।

यहां एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि स्लीपर बसों में हाल ही हुआ हादसों ने पचासों जिंदगियां लील ली। इस बस में इमरजेंसी गेट होना राहतकारी रहा। संभवतया यह दरवाजा प्रशासन की सख्ती के बाद अभी लगा है या खुलने की स्थिति में लाया गय है।

Rajasthan road accident  मारवाड़ मूंडवा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस व ट्राले में हुई जबरदस्त भिडंत

पुलिस ने बताया कि स्लीपर कोच बस मेड़ता की ओर से रही थी। वहीं ट्रेलर मूंडवा से मेड़ता की ओर जा रहा था। इस दौरान भडाणा से कुचेरा की तरफ बाहर निकलते ही तेज घुमाव पर बस अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए आगे निकल रही थी। तेज घुमाव पर ओवरटेक करती बस को सामने से आ रहा ट्रक नहीं दिखाई दिया और दोनों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इससे दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

स्लीपर बस में सवार यात्री आपातकालीन खिड़कियों से कूदकर बाहर निकले। वहीं बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर 108 चालक रामजीवन और सुखराम मौके पर पंहुचे। सबसे पहले इन्होंने बस की दो सवारियों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्राले का ड्राइवर अपनी सींट पर ही फंसा रहा।

जिसे एंबुलेंस स्टाफ और पास में स्थित होटल के कार्मिकों ने बाहर निकालने की कोशिश की मगर सफल नहीं हो सके। इसके बाद मौके पर क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को अगल किया और बाहर ड्राइवर को बाहर निकाला। ट्रक चालक व सह चालक इत्यादि को चोटे आई जिनका प्राथमिक उपचार मूंडवा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया।

FROM AROUND THE WEB