Movie prime

Rajasthan : ट्रैक्टर वालों ने पगडंडी पर बिना पंजों की महिला को देखा, घटना पता चली तो कलेजा कांप गया

65 साल की बुजुर्ग महिला के पैर के पंजे काटकर चाँदी के दो कड़े ले गए, महिला घिसटती हुई रास्ते तक पहुंची
 
RNE Rajasthan.
राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लगभग 65 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला के दोनों पांव के पंजे काट कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। घिसटती हुई महिला पगडंडी पर पहुंची और बेहोश हो गई। इस रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर चालकों ने बगैर पंजों वाली महिला को देखा तो पहले घबराए। फिर हिम्मत कर टटोला तो वह बेहोश थे। पानी पिलाया। पुलिस को फोन किया। होश आया तो उसने जो कहानी बताई उसे सुनकर कलेजे हिल गए। दिल तब दहल उठा जब थोड़ी हो दूर पर महिला के दोनों पांवों के पंजे एक साथ पड़े मिले। वारदात गंगापुरसिटी इलाके की है। महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि बुजुर्ग महिला के पांव में पहने हुए चाँदी के दो कड़ों को हासिल करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम : 
पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कमला देवी पत्नी मूलचंद रैगर बामनवास के सीत्तौड़ा गांव की रहने वाली है। महिला मजदूरी करती है। एक अज्ञात व्यक्ति उससे मिला और बताया कि वह ठेकेदार है और कई जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं। उसने बताया कि मजदूरों की जरूरत है। उसने कमला देवी से मोबाइल नंबर लिया और फोन कर मजदूरी के लिए गंगापुर सिटी बुला लिया।
बहू-पड़ौसन को दूर छोड़ा : 
कमला देवी अपनी बहू सीमा और पड़ौसन के साथ गंगापुर सिटी पहुंची। वहां ठेकेदार बाइक से आया। बहू सीमा और पड़ौसन को बाइक पर बैठाकर एक जगह छोड़ आया और कहा, तुम्हारी सास को लेकर आता हूं। सीमा का मोबाइल भी ले लिया। जब ठेकेदार नहीं लौटा, सास से बात नहीं हो पाई तो सीमा और उगती 8 अक्टूबर की शाम सदर थाना गंगापुर सिटी पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
ट्रैक्टर चालकों को इस हाल में मिली : 
Rajasthan crime
गुरुवार सुबह ट्रैक्टर चालकों ने एक महिला के घायल हालत में होने की सूचना पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के दोनों पैर के पंजे कटे हुए थे। महिला के दोनों पैर में चांदी के कड़े नहीं थे। बदमाश महिला के पैर के पंजे काटकर चांदी के कड़े लूट ले गए। पुलिस महिला को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां से जयपुर रेफर कर दिया।
महिला मित्र के साथ आरोपी गिरफ्तार : 
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करता हुए मामले का पर्दाफाश कर एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामोतार उर्फ काडू बैरवा (32), निवासी खेड़ा बाढ़ रामगढ़ गंगापुर सिटी और उसकी महिला मित्र तनु उर्फ सोनिया पत्नी रामोतार पुजारी निवासी भैंसा थाना गहनोली मोड़ भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों ने मजदूरी के बहाने महिला को अपने किराए के कमरे पर बुलाया और वहां से सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके चांदी के कड़े लूटने की नीयत से पैर काट दिए। आरोपियों ने जिन लोगों को कड़े बेचे, उनकी भी पहचान कर ली गई है। आरोपियों से कड़े बेचने पर मिले रुपए जब्त किए हैं।

FROM AROUND THE WEB