पूर्व पीएम देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना रेप केस में दोषी, बेंगलुरु की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला
Aug 2, 2025, 09:23 IST
RNE Network.
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते और हासन सीट से जनता दल ( सेक्युलर ) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप के मामले में बेंगलुरु की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है।
प्रज्वल को आज सजा सुनाई जायेगी। रेवन्ना पर उनके फॉर्म हाउस में काम करने वाली महिला ने रेप का आरोप लगाया था। यह आरोप भी था कि रेप के दौरान महिला के वीडियो बनाये गए, ताकि वह शिकायत न कर सके। इसी मामले का फैसला आया है। रेवन्ना ऐसे 3 और मामलों में मुख्य आरोपी है। इन मामलों की सुनवाई चल रही है। रेवन्ना फिलहाल न्यायिक हिरासत में ही है।