Movie prime

उत्तराखंड: देहरादून पुलिस की बड़ी सफलता, 12 घंटे में चोरी हुई 50 लाख की मर्सिडीज बरामद

 

RNE Network.
 

देहरादून पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। महज़ 12 घंटे में चोरी हुई लग्ज़री कार मर्सिडीज को बरामद कर लिया गया है। कोतवाली डालनवाला क्षेत्र को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक मर्सिडीज कार चोरी हुई है। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए 2 अभियुक्तों को लाडपुर जंगल से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की गई मर्सिडीज कार बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।