मृतक के पिता ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया
Mar 23, 2024, 11:47 IST
आरएनई,बीकानेर। अपने ससुराल गए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड की कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। इस संबंध में मृतक के पिता ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दावा निवासी शेराराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पुत्र सीताराम मेघवाल की शादी आज से करीब 3 वर्ष पूर्व रायसर निवासी पपूराम मेघवाल की पुत्री ज्योती के साथ हुई थी।
कल उसका पुत्र अपने ससुराल रायसर गया था। आज सुबह 7 बजे रायसर से उसके जंवाई उदाराम ने फोन कर बताया कि सीताराम ने खेत में खेजड़ी से लटककर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।

