फर्जी डिग्री से ली थी नोकरी, दो पीटीआई गिरफ्तार, कर्मचारी चयन बोर्ड से 2018 की भर्ती परीक्षा का है ये मामला
Jul 11, 2025, 08:51 IST
RNE Network.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से 2018 में आयोजित शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक पद पर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आया है।
बांसवाड़ा जिले कुछ युवाओं ने छत्तीसगढ़ के नामी विवि की फर्जी बीपीएड डिग्री लगाकर सरकारी स्कूलों में पीटीआई की नोकरी हासिल की। ऐसे 2 केस में डीएसपी स्तर की जांच में जालसाजी के सबूत सामने आने पर गढ़ी थाना पुलिस ने दो युवाओं परतापुर निवासी मनीष कुमार और बोदिया निवासी कमलेश पाटीदार को गिरफ्तार किया है। ये जिले के छोटी सरवन क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नापना और सज्जनगढ़ क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गराडिया में सेवाएं दे रहे है।