Movie prime

चलती ट्रेन में जवान को चाकू से गोदकर मारने वाला जुबैर पकड़ा गया, ये आदतन अपराधी ट्रेन के कोच में बना था अटेंडेंट

गुजरात के जवान जिगर चौधरी को जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में चाकू मारकर कर दी गई थी हत्या
 
 

RNE Bikaner.
 

चलती ट्रेन में गुजरात निवासी सेना के जवान जिगर चौधरी की चाकू से दर्दनाक हत्या के मामले बीकानेर के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बीकानेर के फड़बाजार निवासी जुबैर के रूप में हुई है। पता चला है कि जुबैर मेमन आदतन सटोरिया, अपराधी है और बीकानेर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 09 मामले दर्ज है। हैरानी की बात यह है कि यह आदतन अपराधी ट्रेन में बतौर कोच अटेंडेंट यात्रा कर रहा था। जवान से कहा-सुनी के बाद उसके लड़ाई हुई थी। जवान के शरीर में कूल्हे से पिंडली तक तीन गहरे घाव हुए। अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।
ad1

दरअसल जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस चलती ट्रेन के स्लीपर कोच में गुजरात के बनास जिले में गिड़ासन मोती गांव निवासी सेना के जवान जिगर चौधरी की हत्या कर दी गई थी।  बीकानेर और लूणकरणसर के बीत रविवार की रात को यह वारदात हुई। 
 

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक रात को लगभग 10.30 बजे बाद लूणकरणसर से ट्रेन रवाना होने पर एसी कोच बी-4 का अटेंडेंट जुबेर मेमन स्लीपर कोच एस-2 में गया और वहां सेना के जवान को चाकू मारे जिससे उसकी मौत हो गई थी। जुबैर मेमन के खिलाफ पर्ची सट्टा करने के कोटगेट, सदर और नयाशहर पुलिस थाने में 9 मुकदमे दर्ज हैं।

FROM AROUND THE WEB