शामली में बुर्का न पहनने पर पत्नी और दो बेटियों को मार डाला, 2 को गोली मारी…एक का गला घोंटा
RNE Network.
शामली के गांव गढ़ी दौलत में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी। आरोपी फारुख ने अपनी पत्नी ताहिरा और बड़ी बेटी आफरीन को गोली मारकर हत्या की, जबकि छोटी बेटी सहरीन की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों शवों को घर के आंगन में बने सेप्टिक टैंक में दफना दिया।
पुलिस ने फारुख को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फारुख ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटियां बुर्का नहीं पहनती थीं, जिससे वह नाराज था और इसी वजह से उसने हत्या की योजना बनाई। फारुख ने 8 दिसंबर को अपनी पत्नी को घर बुलाया, फिर चाय के बहाने उसे गोली मार दी और बाद में दोनों बेटियों को भी मार डाला।
शवों को सेप्टिक टैंक में दफनाने के बाद, फारुख ने परिजनों को गुमराह करने के लिए झूठ बोला कि वह बच्चों के साथ किराए पर रह रहा है। पुलिस ने फारुख की निशानदेही पर शवों को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

