Movie prime

CSI Conference in Bikaner : दो दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस देश-दुनिया के ख्यातमान कार्डियोलोजिस्ट जुटेंगे

 
बड़ी खबर : दिल की बात करने बीकानेर आ रहे डॉ.त्रेहान, तेजस पटेल सहित ख्यातनाम हार्ट एक्सपर्ट
  • मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी, कार्डियोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ.पिंटू नाहटा, डॉ.देवेंद्र अग्रवाल ने कॉन्फ्रेंस की बारीकियां बताई
  • कार्डियोलोजिस्ट डॉ.दिनेश चौधरी, सुपरिटेंडेंट डॉ.पी.के.सैनी, डॉ.सुनील बुडानिया, डॉ.रामगोपाल प्रेस से रूबरू हुए
  • राजस्थान सीएसआई कॉन्फ्रेंस 9 व 10 को बीकानेर में
  • राजस्थान सहित देश-विदेश के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट में निभाएगें भागीदारी
RNE Bikaner. डॉक्टर नरेश त्रेहान, डॉक्टर तेजस पटेल, डॉक्टर संजय त्यागी, डॉक्टर प्रवीण चंद्रा आदि नाम लेते ही दिलो-दिमाग में छवि उभरती है देश-दुनिया से सबसे ख्यातनाम हृदयरोग विशेषज्ञों की जिनका व्यक्तिगत अपोइंटमेंट मिलना भी किस्मत की बात मानी जाती है। अगर यह कहा जाए कि ये और ऐसे कई नामी-गिरामी हृदयरोग विशेषज्ञ अगले दो दिनों में बीकानेर जैसे छोटे शहर में होंगे। जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन यह हकीकत है जिससे रूबरू करवाया बीकानेर के मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी, कार्डियोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ.पिंटू नाहटा, हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. देवेंद्र अग्रवाल आदि ने। CSI Conference in Bikaner : दो दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस देश-दुनिया के ख्यातमान कार्डियोलोजिस्ट जुटेंगे इन डॉक्टर्स ने शुक्रवार को बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत में CSI Conference 2024 की बारीकियां बताई जो 09-10 नवंबर को बीकानेर में हो रही है। इसी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने ये नामी-गिरामी डॉक्टर बीकानेर आ रहे है। CSI Conference in Bikaner : दो दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस देश-दुनिया के ख्यातमान कार्डियोलोजिस्ट जुटेंगे नाहटा-अग्रवाल ने बताया क्या और कैसी होगी कॉन्फ्रेंस : आयोजन समिति के सचिव डॉ. पिंटू नाहटा ने बताया कि कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया देश भर में हृदय रोगों की समझ, रोकथाम और उपचार को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। साथ ही सम्मेलनों कार्यशालाओं और प्रकाशनों के माध्यम से ज्ञान के प्रसार का कार्य निरंतर कर रही है। इसी कड़ी में बीकानेर में कॉन्फ्रेंस हो रही है। CSI Conference in Bikaner : दो दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस देश-दुनिया के ख्यातमान कार्डियोलोजिस्ट जुटेंगे आयोजन समिति के सचिव डॉ. नाहटा एवं डॉ.देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा हृदय रोगों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने तथा आधुनिक रिसर्च पर चर्चा, वक्ताओं का उद्बोधन, इंटरैक्टिव पैनल चर्चाएं तथा नेटवर्किंग अवसरों सहित कार्डियोवेस्कुलर चिकित्सकीय प्रगति एवं इसके भविष्य की चिंताओं पर गहन मंथन किया जाएगा। CSI Conference in Bikaner : दो दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस देश-दुनिया के ख्यातमान कार्डियोलोजिस्ट जुटेंगे डॉ.सोनी बोले, यह मरीजों के हित में बड़ा आयोजन : एस.पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि बीकानेर जिल में सीएसआई का यह आयोजन ऐतिहासिक होगा। आयोजनों से बीकानेर के प्रोफेसर्स प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर्स तथा मेडिकल स्टूडेण्ट्स नवीन जानकारियों से वाकिफ होंगे। अंततोगत्वा इसका लाभ मरीजों को मिलगा। CSI Conference in Bikaner : दो दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस देश-दुनिया के ख्यातमान कार्डियोलोजिस्ट जुटेंगे डॉ.सोनी ने एक सवाल के जवाब में कहा, कॉन्फ्रेंस में जिन नई तकनीकों की जानकारी आएगी उन्हें जल्द बीकानेर में मरीजों के लिए उपलब्ध करवाने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा, नियमित बाइपास सर्जरी भी जल्द चालू होगी। 117 पर्चे, जमकर होगा साइंटिफिक डिस्कशन : चूंकि कॉन्फ्रेंस में सबसे ज्यादा फोकस साइंटिफिक सेशन पर होगा ऐसे में अलग से साइंटिफिक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी के डॉ.दिनेश चौधरी ने बताया कि अलग-अलग विषयों पर पत्रवाचन और उन पर डिस्कशन होगा। आयोजन के साइंटिफिक सेशन की सूची के मुताबिक 117 विशेषज्ञ व्याख्यान इस दौरान होंगे। इस कमेटी में डॉ. चौधरी के साथ ही डॉक्टर संजीव शर्मा, डॉक्टर सोहन के शर्मा आदि सदस्य रहेंगे। आयोजन समिति से जुड़े डॉ.सुनील बुडानिया, डॉ.रामगोपाल आदि ने भी आयोजन की बारीकियां बताई। पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ.पी.के. सैनी ने कहा, यह पीबीएम हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स सहित बीकानेर आ रहे मरीजों के हित में बड़ा काम होगा। CSI Conference in Bikaner : दो दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस देश-दुनिया के ख्यातमान कार्डियोलोजिस्ट जुटेंगे ये रहेगी आयोजन समिति : राजस्थान सीएसआई कॉन्फ्रेंस 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित की गई आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. राजा बाबू पंवार, संरक्षक डॉ. आर.के. माधोक, डॉ. एस.के. कौशिक, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी, चेयरमैन डॉ.एस.एम. शर्मा, सचिव डॉ. पिण्टू नाहटा तथा डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष डॉ. गौरव सिंघल, सह सचिव डॉ. सुनिल बुड़ानिया, डॉ.राकेश महला तथा संयुक्त सचिव डॉ. सुनिल जैन, डॉ.आर.एल. रांका, डॉ. राम गोपाल कुमावत होगें। CSI Conference in Bikaner : दो दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस देश-दुनिया के ख्यातमान कार्डियोलोजिस्ट जुटेंगे ये रहेंगे कार्यकारी समिति समिति सदस्य : सीएसआई राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. एस.एम. शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. जी.एल.शर्मा, सचिव डॉ. दीपक माहेश्वरी संयुक्त सचिव डॉ.डी.के. गौतम, कोषाध्यक्ष डॉ.गौरव सिंघल राजस्थान सीएसआई कॉन्फ्रेंस 2024 के कार्यकारी समिति सदस्य होगें। CSI Conference in Bikaner : दो दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस देश-दुनिया के ख्यातमान कार्डियोलोजिस्ट जुटेंगे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के ये कार्डियोलॉजिस्ट करेंगे शिरकत : डॉक्टर नरेश त्रेहान, डॉक्टर तेजस पटेल, डॉक्टर संजय त्यागी, डॉक्टर प्रवीण चंद्रा, डॉक्टर सोमुंगा सुन्दरम, डॉक्टर अविनाश वर्मा, डॉक्टर राधा कृष्णन, डॉक्टर सुनील कौशल सहित अन्य गणमान्य कार्डियोलॉजिस्ट इस कान्फ्रेस में अपना अनुभव साझा करेंगे। CSI Conference in Bikaner : दो दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस देश-दुनिया के ख्यातमान कार्डियोलोजिस्ट जुटेंगे